2024
नेशनल हो यूथ मीट (National HO Youth Meet) के आयोजन हेतु स्थानीय आयोजन समिति सराईकेला के लिए कार्यसूची (20 अक्टूबर 2024)
एन एच वाई एम के आयोजन स्थानीय आयोजन समिति सराईकेला के लिए कार्यसूची
1. कार्यक्रम समिति का गठन
2. खाता संख्या का चुनाव
3. कार्यक्रम स्थल की उपलब्धता
4. तिथि का चुनाव वोटिंग के माध्यम से
5. कार्यक्रम स्थल का बुकिंग
6. थीम का चुनाव वोटिंग के माध्यम से
|||दिनांक 20/10/2024 NHYM मीटिंग में लिये गये निर्णय |||
1. वर्ष 2024 में NHYM सरायकेला , झारखंड में दिसंबर माह में किया जायेगा ||
2. कार्यक्रम की जिम्मेदारी स्थानीय युवाओं को दिया गया है
3. कार्यक्रम के लिए 2 जगह प्रस्तावित है 1. Town Hall 2. Kashi Sahu college / मैदान में नया मंच बनाया जा सकता है
4. NHYM आयोजन कमिटी अविलंब बनाए
5. कोर टीम पूर्व में किये गए 3 कार्यक्रम का रिपोर्ट साझा करेंगे ताकि सरायकेला टीम को सुविधा हो जायेगा
6. कोर टीम सावन सोय 9931111159 के संपर्क में रहकर अपडेट रहेंगे
7. कार्यक्रम स्थल तिथि के साथ Book कर लेंगे
8. NHYM कार्यक्रम तिथि का Voting के माध्यम से तय होगा
9. Participate Amount भी तय कर लेंगे
10. अन्य अन्य
नेशनल हो यूथ मीट सरायकेला (National HO Youth Meet Saraikela) में आयोजन हेतु स्थानीय आयोजन समिति का गठन (3 नवंबर 2024)
नेशनल हो यूथ मीट सरायकेला (NHYM SERAIKELA) में आयोजन हेतु स्थानीय आयोजन समिति का गठन
दिनांक 3 नवंबर 2024 को राजनगर में नेशनल हो यूथ मीट सरायकेला (NHYM SERAIKELA) की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कैलाश देवगम की अध्यक्षता में बैठक की गयी है। बैठक में आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन कमिटी का गठन किया कमिटी में निम्न सदस्य हैं।
अध्यक्ष – श्री सावन सोय (9931111159)
सचिव – श्री मनोज कुमार सोय (7667113539)
कोषाध्यक्ष – श्री कैलाश देवगम (9905881953)
2. आदिवासी हो समाज में सावन सोय और मनोज कुमार सोय की राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छी पहचान और पकड़ है दोनों ने समाज के क्षेत्र में भाषा अंदोलन, शहीद दिवस, गुरू लको बोदरा जयंती में अच्छा काम किया है।
3. एनएचवाईएम हर साल अलग अलग शहरों में कराया जाता है। इस बार पहली बार सरायकेला जिला को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। युवाओं में काफी जोश दिख रहा है। सावन सोय ने कहा एनएचवाईएम दो दिवसीय कार्यक्रम है इसमें अन्य राज्यों के हो समाज के युवा भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राजनीतिक, समाजिक, आर्थिक और धार्मिक चेतना इत्यादि का विकास करना है। बहुत ही जल्दी आयोजन स्थल, टीम का विस्तार एवं आयोजन तिथि की घोषणा की जायेगी। बैठक में मुख्य रूप से श्री संदीप तापेए, श्री राजेश हेम्ब्रम, श्री मोहन गुंदुआ, श्री मनोज कुमार सोय, श्री कैलाश देवगम, श्री सानगी बारी, श्री कांडे हेम्ब्रम, श्री अविनाश हेम्ब्रम, श्री दुंबी देवगम, श्री छोटा, श्री रामसिंह, श्री मनीष बानरा, श्री रामचंद्र देवगम, श्री जीतेन तापेए, श्री विजय गुंदुआ, श्री चांबरू हेम्ब्रम, श्री कारन हेम्ब्रम, श्री समीर सामड, श्री सागर हेम्ब्रम, श्री तुराम हेम्ब्रम, श्री सुनील चंपिया, श्री रायसिंह कुदादा आदि काफी संख्या में हो समाज के लोग उपस्थित थे।
नेशनल हो यूथ मीट सरायकेला (National HO Youth Meet Saraikela) को सफल बनाने के लिए आप सभी का सुझाव आमंत्रण (3 नवंबर 2024)
सभी को जोआर
NHYM सरायकेला को सफल बनाने के लिए आप सभी का सुझाव अंमत्रित है |
1.NHYM की रूपरेखा कैसा होना चाहिए?
2 दिवसीय रूपरेखा प्रारंभ से लेकर अंतिम तक का बनाए | (500 शब्दों में)
2.NHYM में Registration कितने लोगों तक काअच्छा रहेगा ?
3.भोजन में दोनों दिन 3 समय क्या अच्छा रहेगा ?
कृपया नोट करें सबसे अच्छा सुझाव देने वाले 2 सदस्यों को कार्यक्रम के दिन 10 kg, 5 kg सरायकेला का लड्डू कंची (टोकरी) भरकर दिया जायेगा |
इसी समुह में कल दिनांक 4/11/24 समय 7 बजे शाम तक पोस्ट करे
सादर
सावन सोय
कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न बिंदु प्रस्तावित किए गए ।
1. दिसंबर के 21 ,22 तारीख को युवाओं का सम्मेलन को लेकर, रूकने को लेकर निम्न स्थानों को प्रस्तावित किया गया, आदिवासी हो समाज महासभा भवन सरायकेला , सामुदायिक भवन सरायकेला, गायत्री होटल, गार्डन इन, हरिहर होटल आदि
2. सरायकेला में दो ऐसे स्थान जहां हम कार्यशालाएं आयोजन कर सकते हैं, जिसमें पहला है टाउन हॉल, आधुनिक उपकरणों सुविधा से लैस, दूसरा सामुदायिक भवन रोड के किनारे।
3. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सामाजिक सहयोग हेतु राशिद छपाना,
4. ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पोस्टर लांच करना।
5. सहयोग राशि प्राप्त करने के लिए अकाउंट तय करना , अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आज की बैठक से संबंधित सभी प्रस्तावों का फाइनल अपडेट अगली बैठा में साझा कर दी जाएगी, हमारी टीम इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी शिद्दत से लगी हुई है आप सभी के प्यार और सहयोग की अपेक्षा रखती है धन्यवाद ।
सचिव NHYM सरायकेला खरसावां